भभुआ, नवम्बर 10 -- प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्री, सांसद ने की सभाएं प्रत्याशी को जीत दिलाने में नेताओं का कितना प्रभाव पड़ेगा आज चलेगा पता (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मतदाताओं को रिझाने और अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की कोशिश में हर दल के दिग्गजों ने चुनावी सभा की। स्टार प्रचारकों ने अपने कैंपेन के दौरान अपनी बातें रखीं। मतदाताओं पर किस नेताओं का कितना असर डालेगा, यह मंगलवार को मतदान और मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा। हालांकि प्रत्याशियों की जीत की चाबी और भाग्य का फैसला मतदाताओं के हाथ में है। वैसे तो चुनावी बिगुल बजने से महीनों पहले ही कुछ संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क शुरू कर दिए थे। कुछ तो टिकट के चक्कर में अटक गए थे। असली कैंपेन चुनावी घोषणा के बाद तब रंग लाया, जब विभिन्न दलों के प...