आगरा, दिसम्बर 29 -- प्रदेशीय समन्वय सबजूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता 7 से 12 जनवरी तक मेरठ में आयोजित होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आगरा मंडल की टीम का जिलास्तरीय ट्रायल 1 जनवरी को सुबह 11 बजे से और मंडलीय ट्रायल 2 जनवरी को सुबह 11 बजे से एकलव्य स्टेडियम में होगा। ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2010 या उसके बाद हुआ हो। इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र, स्वयं और माता-पिता का आधार कार्ड तथा सीएमओ द्वारा जारी आयु एवं चिकित्सीय प्रमाण-पत्र साथ लेकर आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...