आगरा, जुलाई 26 -- 26 अगस्त से 3 सितंबर तक नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में सबजूनियर नेशनल बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम का चयन ट्रायल 26 से 28 सितंबर तक एकलव्य स्टेडियम में हो रहा है। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों का कैम्प 29 जुलाई से 12 अगस्त तक एकलव्य स्टेडिय में आयोजित होगा। कैंप के लिए बाराबंकी से श्रद्धा सोनकर व मथुरा से रवि पूनिया को कोच नियुक्त किया गया है। कैंप में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल टीम का चयन किया जाएगा। टीम 12 अगस्त को नारायणपुर के लिए रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...