प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- प्रयागराज। कमाई हमारा काम और सफाई सरकार का। इस सोच को रखने वाले चार बाजारों के दुकानदारों को सबक सिखाने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार को अनूठा अभियान चलाया। इन बाजारों में नगर निगम की कूड़ा गाड़ियां पहुंचीं तो लेकिन कूड़ा उठाया नहीं बल्कि फेंक दिया। दुकानदारों को जब मामला समझ आया तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने नगर आयुक्त से मिलकर न सिर्फ अपनी गलती स्वीकारी, बल्कि प्रतिदिन खुद सफाई का आश्वासन भी दिया। सिविल लाइंस के नवाब यूसुफ रोड, सरदार पटेल मार्ग, लोहिया मार्ग, आजाद पार्क और ब्वॉयज हाई स्कूल के पास मार्केट के सामने कूड़े का ढेर फेंक दिया। सुबह जब चारों मार्केट के दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो वहां कूड़े का ढेर लगा था। मार्केट के दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग समय पर नगर निगम पहुंचा और नगर आयुक्त...