प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हंडिया पुलिस ने एलआईसी एजेंट अब्दुल कलाम आजाद की हत्या का तीन दिन बाद खुलासा कर दिया। बैट से सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतारने के आरोप में तीन लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक नाबालिग है। हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों ने एलआईसी एजेंट को सबक सिखाने के नीयत से हत्या की थी। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने पुलिस लाइन में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हंडिया धोबहा निवासी एलआईसी एजेंट अब्दुल कलाम आजाद को 28 जुलाई की रात कांगापुर पुलिया के समीप बाइक सवार युवकों ने बैट से बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया था। पुलिस ने घायल अब्दुल कलाम को अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज...