नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता और बीजेपी लीडर शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। अधिकारी ने कहा, 'इन लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे इजरायल ने गाजा को सिखाया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने पाकिस्तान को जो सबक दिया था, वैसा ही सबक दिया जाना चाहिए।' उन्होंने आरोप लगाया कि सीमा पार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। यह भी पढ़ें- जिम्मेदारी तो लेनी होगी, इलाज न मिलने से भारतीय की मौत पर कनाडा को खरी-खरी भाजपा नेता ने बांग्लादेश पर ममता बनर्जी सरकार के रुख पर भी सवाल उठाए। शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि भाजपा स्थिति पर करीब से नजर रखेगी। अगर अल्पसंख्यकों पर हिंसा...