एटा, अगस्त 1 -- वीरांगना अवंतीबाई सामुदायिक केंद्र मारहरा में समाजवादी पार्टी की गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में सपा जिला अध्यक्ष परवेज़ जुबैरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना होगा। भाजपा सरकार में बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई आसमान छू रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं। पूर्व विधायक अमित गौरव यादव 'टीटू ने कहा कि मौजूदा सरकार डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के संविधान को खत्म करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बनाकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की वोटर लिस्ट की प्रक्रिया में सक्रिय रहें। बैठक में वीरपाल सिंह लोधी, गिरीश यादव, मुमताजुद्दीन, धीरेन्द्र सिंह जाटव, सचिन सभासद, प्रदीप यादव, कामिल कुरैशी, मूनिस क...