नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसका बड़ा कारण बड़ी कंपनियों का इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी करना भी माना जा रहा है। इसके अलावा, लोग बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए भी इलेक्ट्रिक कार पर शिफ्ट हो रहे हैं। इसी क्रम में बीते फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में हुई इलेक्ट्रिक कार बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। एक बार फिर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस दौरान इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। आइए जानते हैं बीते FY हुई इलेक्ट्रिक कार की बिक्री के बारे में विस्तार से।फिर नंबर-1 बनी टाटा मोटर्स टाटा मोटर्स में इस दौरान सालाना आधार पर 65.82 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कल 64,217 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, एमजी...