मथुरा, अक्टूबर 10 -- श्रीरामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला महोत्सव में गुरुवार को श्री राम वन गमन, दशरथ मरण लीला का मार्मिक मंचन किया गया। श्रीरंगनाथ मंदिर के बड़ा बगीचा में आयोजित रामलीला महोत्सव के छठे दिन समाजसेवी और कमेटी के संरक्षक नवीन चौधरी और विष्णु प्रसाद पेड़ा वाले ने भगवान श्री राम के चित्रपट पर पुष्पर्चन कर शुभारंभ किया। सियावर रामचंद्र को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र का अनुसरण हम सबको अपने जीवन में करना चाहिए। रामलीला केवल मनोरंजन की चीज नहीं है। बल्कि उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है। श्रीराधा सर्वेशर लीला संस्थान के संचालक आचार्य सौरभ द्विवेदी के आचार्यत्व में बुधवार को अवध नरेश महाराज दशरथ के आदेश पर श्री राम का माता सीता और लक्ष्मण के साथ वन गमन की लीला का मार्मिक प्रसं...