नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट-अवेटेड एसयूवी सिएरा (Sierra) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। टाटा सिएरा की बुकिंग 16 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी जबकि डिलीवरी 15 जनवरी, 2026 से शुरू हो जाएगी। लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने नई टाटा सिएरा का car-to-car क्रैश टेस्ट भी दिखाया। इसमें दो चलती सिएरा एसयूवी को आपस में टकराया गया। कंपनी का कहना है कि यह तरीका असली सड़क दुर्घटनाओं की तरह है और पुराने टेस्ट्स की तुलना में ज्यादा रियलिस्टिक है।भारत में पहली बार ऐसा क्रैश टेस्ट आमतौर पर क्रैश टेस्ट immovable बैरियर्स के साथ किए जाते हैं। यानी कार किसी अडिग दीवार से टकराती है। हालांकि, सिएरा इस बार दो चलती कारों के बीच head-on टकराव हुआ। इसका मतलब यह हुआ कि जिस तरह सड़क पर दुर्घटनाएं ह...