लोहरदगा, जुलाई 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। अधिवक्ता भवन में बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के सत्र 2025- 27 की आम सभा नए अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत की गई। अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया गया। साथ ही उनके पद को सम्मान देते हुए प्रमाण पत्र भी चुनाव पदाधिकारीगण के द्वारा के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व कमेटी द्वारा आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। बार की नई टीम को प्रभार सौंपा गया। नव निर्चाचित अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछली कमेटी द्वारा जो कार्य अधूरे रह गए, या छूट गए हैं, उसे सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से पूरा किया जाएगा। सबको साथ लेकर चलने और बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय के साथ सबको न्याय सहज और सुलभ करने की प्रतिबद्धता जतायी। अधिवक्ता हित के तमाम कार्य होंगे। महासचिव लाल दीपक ...