मोतिहारी, नवम्बर 9 -- मोतिहारी/चिरैया/ घोड़ासहन/ हरसिद्धि/ कल्याणपुर। हिटी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले बिहार में मात्र आठ हजार किलोमीटर सड़कें थी। आज वह बढ़कर डेढ़ लाख किलोमीटर सड़कें बनाकर गांव तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव है एनडीए सरकार की। डिप्टी सीएम जिले के मोतिहारी, चिरैया, घोड़ासहन, हरसिद्धि व कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मोतिहारी विधानसभा के एनडीए उम्मीदवार भाजपा के प्रमोद कुमार के पक्ष में ढेकहां हाई स्कूल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पटना से मोतिहारी आने में लालटेनिया युग में पहले आठ घंटा समय लगता था, लेकिन अभी तीन घंटा समय लगता है। ललटेनिया कहते थे कि सड़क को हेमा मालिनी की गाल की तरह बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उस समय सड़क हेमा मालिनी के...