नई दिल्ली, अगस्त 25 -- एशिया कप से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बाजिद खान ने कहा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी को भारत काफी महसूस करेगा। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर भारतीय टीम अच्छी है लेकिन उसे कुछ बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी खलेगी। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव असरदार नहीं रहे हैं। बाजिद खान ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार ने तकरीबन हर किसी के खिलाफ रन बनाए हैं लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ असरदार नहीं रहे हैं। उसकी वजह पेस अटैक है या कोई अन्य कारण है, जो भी हो लेकिन वह असरदार नहीं रहे हैं।' भारत को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरम...