सहरसा, फरवरी 16 -- सहरसा, निज संवाददाता। रेल एईएन सहरसा किशोर कुमार भारती का तबादला एईएन कंस्ट्रक्शन केशरिया पद पर किया गया है। वहीं सहरसा के नए एईएन डी. के. विभूति बनाए गए हैं। शनिवार को समारोह आयोजित कर स्थानांतरित एईएन किशोर कुमार भारती को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते एईएन किशोर कुमार भारती ने कहा कि सहरसा में अपने तीन साल के कार्यकाल में सबके सहयोग से हमेशा बेस्ट करने की कोशिश किए। दूसरे वाशिंग पिट, न्यू स्टेशन बिल्डिंग जैसे विकट कार्यों को पूरा कराया। स्टेशन विकास और यात्री सुविधाओं से संबंधित जितने भी कार्य आए उन्हें समय से पूरा कराने को प्राथमिकता दी। हर विभाग के अधिकारियों और कर्मियों का मिला सहयोग हमेशा याद रहेगा। नए एईएन डी. के. विभूति ने कहा कि उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन और कर्मियों के सहयोग से हर काम को ...