नई दिल्ली, फरवरी 27 -- यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे भयंकर युद्ध के बीच आस जगी है कि तीन साल से चल रहा कत्लेआम अब थम जाएगा। हालांकि, इसके लिए यूक्रेन को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। वलोडोमिर जेलेंस्की अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं और 28 फरवरी को वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। बैठक का मुख्य मकसद यूक्रेन और अमेरिका के बीच खनिजों की डील है। यूक्रेन अपना बहुमूल्य खनिज अमेरिका को सौंपेगा। इसके बदले यूक्रेन आजादी चाहता है। अपना सबकुछ लुटाने के बावजूद यूक्रेन को राहत नहीं है। इस मुलाकात से ऐन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐसी चाल चल दी है, जिसने यूक्रेन को परेशान कर दिया है। क्रेमलिन ने ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात से पहले बड़ा बयान दिया है। उसने कहा है कि रूस अपने आक्रमण के बाद से कब्जे में लिए गए पांच यूक्र...