गोरखपुर, जुलाई 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता आने वाले समय गोरखपुर जंक्शन के अंदर प्रवेश करने के लिए पहले लिफ्ट, स्वचलित सीढ़ियों या फिर सामान्य सीढ़ी से ऊपर चढ़ना होगा फिर वहां से अपने प्लेटफार्म पर जा सकेंगे। यह व्यवस्था प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर 9 तक रहेगी। इसी को लेकर जंक्शन के पुर्नविकास योजना में अहम बदलाव किया गया है। पुर्नविकास के काम ने अब तेजी पकड़ लिया है। पिलर और कॉलम अब बैरीकेडिंग के ऊपर आने लगी है। गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास पर 498 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसे आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। वर्तमान में करीब 93 हजार यात्री रोजाना इस स्टेशन से आते-जाते हैं, जिसके अगले 50 साल बाद बढ़कर ढाई लाख हो जाने की संभावना है। रूफ प्लाजा से प्लेटफॉर्मों तथा प्रवेश एवं निकास द्वार को 38 लिफ्ट, 22 एस्कलेटर ...