अहमदाबाद, जून 13 -- अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचे इकलौते शख्स विश्वास कुमार रमेश ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने यात्रियों को अपनी आंखों के सामने हुए मरते हुए देखा। उन्हें लगा कि वे भी जिंदा नहीं बचेंगे। अस्पताल में भर्ती विश्वास कुमार ने बताया कि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जिंदा कैसे बच गया। गुरुवार दोपहर को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में विश्वास कुमार को छोड़कर सभी 241 लोगों की जान चली गई। विमान में 230 यात्री, दो पायलट और दस क्रू मेंबर्स सवार थे। सिर्फ विश्वास कुमार का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा। एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 171 की 11ए सीट पर विश्वास कुमार रमेश बैठे हुए थे। उनके पास में उनके भाई भी थे, लेकिन वे नहीं बच सके। डीडी न्यूज से बात करते हुए अस्पताल से विश्वास कुमार रमेश ने कहा, ''सब...