सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- सीतामढ़ी। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला समन्यव समिति की बैठक हुई। जिसमें 10 फरवरी से शुरू होने वाली सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा,पंचायती राज, आईसीडीएस, जीविका, क्षेत्रीय स्वयंसेवी संगठन शामिल थे। वहीं सभी बीडीओ ऑनलाइन जुड़े थे। डीएम ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के कुल 42,29,072 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए 1612 दलों का गठन किया गया है। वहीं 160 पर्यवेक्षक निरीक्षण करेंगे। दल 10 फरवरी से 13 फरवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में जाकर योग्य बच्चों और शिक्षकों को दवा का सेवन कराएंगे। 14 फरवरी से 28 फरवरी तक दल घर-घर जाकर सभी योग्य लोगों को दवा का सेवन कराएगा। दवा...