लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- गोला गोकर्णनाथ। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर से होर्डिंग हटवाने में भी भेदभाव देखा गया है। सदर चौराहे पर लगी विधायक, पालिका अध्यक्ष और एक राजनीतिक दल की होर्डिंग को छुआ तक नहीं गया है। जब किस शहर के अन्य स्थानों और बिजली पोलों पर लगी तमाम संस्थाओं की होर्डिंग को उतरवा दिया गया। नगर पालिका परिषद द्वारा 21 अप्रैल ईओ की मौजूदगी में अभियान चला कर शहर के सार्वजनिक स्थानों, बिजली पोलों पर लगी होर्डिंग हटवा दी गई थी। अभियान में मौजूद ईओ सुरेंद्र कुमार ने बताया था कि अब किसी की होर्डिंग नहीं लग पाएगी। विधायक और पालिका अध्यक्ष की होर्डिंग उतने दिन ही लगेगी। जब तक वह कार्यक्रम होगा। चैती मेला समाप्त होने के बाद भी पालिका अध्यक्ष की होल्डिंग लगी है। हटाई नहीं गई है और नव वर्ष को लेकर विधायक की लगी होर...