घाटशिला, जनवरी 29 -- झारखंड पंचायती राज विभाग और डाईग्राम के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायतों में "सबकी योजना सबका विकास" अभियान 2025-26 के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य के 'डिजिटल पंचायत योजना के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में संकुल स्तरीय दो दिवसीय (गैर-आवासीय) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड समन्वयक तथा डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत जिला एवं प्रखंड स्तर के मस्टर प्रशिक्षक सदानंद गिरी, जिला प्रबंधक फैजान रजा (डिजिटल पंचायत परियोजना), ब्लॉक मैनेजर रजिया खातून आदि शामिल हुए I इस प्रशिक्षण शिविर में घाटशिला, पोटका के पंचायत शिफ्टेड प्रज्ञा केन्द्र संचालकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में किंकर पाल, अर्जुन दास, वरूण भकत, सुदिप भकत, पवन गुप्ता, झुलन मंडल,...