पटना, जुलाई 11 -- बिहार की राजधानी पटना में दो दिन पहले वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ महागठबंधन में प्रदर्शन के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के ओपन रथ पर चढ़ने से रोका गया। यह वाकया सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। एनडीए के नेताओं ने इसे पप्पू और कन्हैया का अपमान बताया है। कांग्रेस में रहे शिवसेना (शिंदे) के नेता संजय निरुपम ने कहा कि आरजेडी के इशारे पर यह हुआ। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भी तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ मंच पर कौन बैठेगा, यह भी लालू यादव तय करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि पप्पू यादव और कन्हैया कुमार के साथ सरेआम अपमान किया गया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अधिकांश राज्यों में अपनी जमीन...