पूर्णिया, मार्च 4 -- पूर्णिया। भाजपा महिला मोर्चा पूर्णिया जिला अध्यक्ष सरिता राय ने कहा कि बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट सदन के माध्यम से पारित बजट बिहार के लिए ऐतिहासिक और विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट बिहार में स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, शिक्षा, रोजगार और खासकर महिलाओं के उत्थान के लिए बेहतर साबित होगा। वार्षिक बजट में विभिन्न बिंदुओं पर मंथन कर हर सेक्टर के लिए कुछ ना कुछ दिया गया है। बिहार बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के तहत सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास को केंद्रित कर बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...