गुरुग्राम, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कल बारिश के बाद एचएच 48 पर लगे कई किलोमीटर लंबे जाम के बाद अब मेट्रो स्टेशन पर भी भारी भीड़ देखी जा ही है। गुरुग्राम के सिकंदरपुर रैपिड मेट्रो स्टेशन पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। स्थिति इस कदर हो गई कि लोगों को भीड़ में घुटन मेहसूस होने लगी। सोशल मीडिया कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं जिसमें बारिश के बाद लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, गुरुग्राम में इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी होगी, ये नजारा सिकंदरपुर रैपिड मेट्रो स्टेशन से डीएमआरसी तक का है। भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि अगर मेट्रो में और भीड़ होती, तो हालात और भी ज़्यादा बेकाबू हो जाते। सबका दम घुट रहा थ...