रायबरेली, अप्रैल 6 -- रायबरेली,संवाददाता। विभाग के कागजों में जिले में 53 आयुर्वेदिक अस्पताल संचालित है, लेकिन दुर्भाग्य कि बात है कि कई अस्पतालों में ना तो डॉक्टर तैनात है और ना ही दवाएं उपलब्ध है। इससे इलाज के लिए आने वाले मरीज स्वयं को ठगा महसूस करते है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी यह सब कुछ जानकर भी पूरी तरह से अनजान बने हुए है। जिले के बदहाल आयुर्वेदिक अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित पचास बेड के अस्पताल में तो आयुर्वर्ेद से सम्बन्धित इलाज के पर्याप्त संसाधन है। इसमें जो संसाधन नहीं है उनकी विभाग पूर्ति कराने में जुटा है, लेकिन बाकी अस्पतालों की दीन और दशा दोनो ही बहुत खराब है। सबसे बड़ी समस्या विभाग में स्वीकृत पदों के सापेक्ष डॉक्टर से लेकर वार्ड ब्वाय और फार्मासिस्ट के पद रिक्त चल रहे ...