बलरामपुर, फरवरी 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय घुसाह के सातवीं एवं आठवीं कक्षा के 60 छात्रों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। यह भ्रमण पूर्वांचल के तराई का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला एमएलके पीजी कॉलेज का कराया गया। विद्यालय बच्चों ने प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह की अगुवाई में एमएलके पीजी कॉलेज के ऐतिहासिक धरोहर सहित प्राचीन नकाशेदार बिल्डिंग का भ्रमण कराया। इसके साथ-साथ महाराजा कर दिग्विजय सिंह स्मृति भवन, भौतिक प्राणी एवं रसायन विज्ञान के प्रयोगशाला से अवगत कराया। सीड टेक्नोलॉजी विभाग वनस्पति विभाग, गृह विज्ञान प्रयोगशाला सहित भूगोल विभाग व मनोविज्ञान विभाग आदि का भ्रमण कराया। महाविद्यालय के ऐतिहासिक पुस्तकालय के साथ-साथ वाणिज्य विज्ञान फैकेल्टी से छात्रों को रूबरू कराया। 51 बटालियन ने एनसीसी अधिक...