नई दिल्ली, फरवरी 19 -- सफेद मिर्च का नाम तो कई बार सुना होगा लेकिन इसे घर के खाने में इस्तेमाल नहीं करते, तो आज से शुरू कर दें। सफेद मिर्च किसी औषधि से कम नहीं और आपके सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है। दरअसल, काली मिर्च के बीजों से ही सफेद मिर्च भी बनती है लेकिन इसका स्वाद काली मिर्च जितना तीखा नहीं होता लेकिन सफेद मिर्च की तासीर भी गर्म होती है और इसके कई सारे फायदे हैं। वेट लॉस से लेकर दांतों में होने वाले दर्द को कम करने में सफेद मिर्च काफी मदद करती है। जानें सफेद मिर्च के फायदे।वेट लॉस में मदद करती है सफेद मिर्च सफेद मिर्च में कैपेचिन होता है जो बॉडी फैट को बर्न करने में मदद करता है। काफी सारी वेट लॉस मेडिसिन में एक्टिव इंग्रीडिएंट्स में कैपेचिन होता है। अगर आप चाहते हैं कि वेट लॉस तेजी से हो तो दही से लेकर सलाद पर सफेद मिर्च को स्प्...