छपरा, मई 23 -- छपरा, एक संवाददाता। सारण में सफेद बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने के कारण सरकार को अरबों रुपये के राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है। जानकारी के अनुसार सारण में लगभग 54 सफेद बालू के घाट है। इनमें महज चार बालू घाटों की ही बंदोबस्ती हो पायी है। बाकी बालू घाटों की बंदोबस्ती में लोग भाग नहीं ले पा रहे हैं जबकि 54 बालू घाटों के लिए तीन बार बंदोबस्ती से संबंधित अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था। बताया जाता है कि सफेद बालू की उपयोगिता सिर्फ मकान बनाने या रोड भरने में है। अधिक मूल्य विभाग की ओर से निर्धारित कर दिया जा रहा है। इस वजह से लोग भाग नहीं ले पा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 75 रुपए प्रति घन फीट सफेद बालू का सरकारी दर निर्धारित है जबकि मिट्टी का दर 33 रुपए प्रति घन फीट निर्धारित है। ऐसे में लोग बालू की अपेक्षा नए मकान ...