भागलपुर, मई 22 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। बिहपुर/झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटिया जमींदारी बांध को लतामबाड़ी के पास खनन कर रहे लोगों ने जमींदारी बांध को ही काट कर रास्ता बना दिया है। नवगछिया क्षेत्र में इसकी फोटो और वीडियो भी वायरल हो रही है। लेकिन प्रशासनिक महकमा चुप बैठा है। लोगों का कहना है कि जमींदारी बांध कटने से गंगा के पानी बढ़ने पर दबाव पड़ेगा। बांध कमजोर होने की वजह से कट सकता है और दर्जनों गांवों को गंगा अपने में समा लेगी। अवैध खनन के कारण सरकार को हर वर्ष राजस्व का घाटा तो हो ही रहा है। साथ ही बांध काटे जाने की वजह से बाढ़ का भी खतरा है। लोगों का कहना है कि खनन करने वाले लोग दिनरात सैकड़ों टेलर मिट्टी का खनन जेसीबी और पोकलेन लगाकर निरंतर खनन कर रहे हैं। नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया कि बिहपुर अंचलाधिकारी लवकुश कुमा...