बांदा, जून 28 -- बांदा। संवाददाता रेलवे लाइन पर सफेद दाग की दवा तोड़ रहा बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। शाम को वहां से गुजरे रेलवेकर्मी ने देखा तो दाग होने के कारण उसे पहचान लिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी। गिरवां थानाक्षेत्र के बड़े गांव निवासी 70 वर्षीय बसंत लाल के जिस्म में सफेद दाग थे। वह शुक्रवार शाम खम्हौरा रेलवे लाइन पर जड़ी-बूटी तोड़ रहा था। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। शव काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। शाम को वहां से गुजरे रेलवेकर्मी ने शव देखा तो सफेद दाग होने के कारण उसे पहचान लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बेटे हीलालाल ने बताया कि पिता जड़ी-बूटी तोड़ रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वह घर पर ही श्रीपान की...