पटना, फरवरी 17 -- सफेद दाग का बेहतर इलाज यूनानी पद्धति में मौजूद है। अगर उसके लक्षण के आधार पर सटीक पहचान हो तो यह लाइलाज भी नहीं है। बाजार में कई क्रीम और दवाइयां इसके नाम पर बिकती हैं, लेकिन वे इतनी प्रभावी नहीं है। ये बातें यूनानी चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ जामिया हमदर्द के डॉ. अंजार आलम ने कहीं। हकीम अजमल खां की जयंती पर राजकीय तिब्बी कॉलेज में चर्मरोग पर आयोजित सेमिनार डर्मट-25 में ये बातें कहीं। कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलू यादव ने महिलाओं में होनेवाली यौन संचारी संक्रमण और इससे होनेवाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गंदगी और सफाई से नहीं रहने से वायरस, बैटीरिया और फंगस जनित बीमारियां हर्पीस, एड्स आदि का संक्रमण बढ़ रहा है। उन्होंने बचाव के कई उपाय भी बताए। इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ग...