बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- सफेद छड़ी थाम दृष्टिबाधित बच्चों ने भरी उड़ान छड़ी के सहारे भ्रमण कर दिया आत्मविश्वास का संदेश हसनपुर, आमर समेत कई गांवों का किया भ्रमण फोटो : हसनपुर स्कूल : हरनौत प्रखंड के हसनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सफेद छड़ी दिवस पर गांव में भ्रमण करने जाते दृष्टिबाधित बच्चे व अन्य। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर में 90 दिवसीय आवासीय स्पर्श प्रशिक्षण ले रहे दृष्टि बाधित बच्चों ने शुक्रवार को सफेद छड़ी दिवस मनाया। बच्चों ने सफेद छड़ी को अपने आत्मविश्वास का प्रतीक बनाते हुए मोबिलिटी भ्रमण किया और समाज को समावेशन का संदेश दिया। सभी दृष्टिबाधित बच्चे अपनी छड़ी के सहारे उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर से भ्रमण शुरू करते हुए मध्य विद्यालय अमरपुरी होते हुए श्री शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम...