नई दिल्ली, मार्च 2 -- चाट खाने के शौकीन लोग तरह-तरह की चीजों से बनी चाट खाना पसंद करते हैं। अगर आप चटपटी मजेदार चाट खाना चाहते हैं तो सफेद चना की चाट बनाकर तैयार करें। सफेद चना से बनी चाट स्वाद में मजेदार लगती है और ये पौष्टिक भी होती है। इसे आप घर की पार्टी में स्टार्टर के तौर पर भी सर्व कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये फटाफट बनकर तैयार हो जाती है। अगर आप भी इस चाट का स्वाद चखना चाहते हैं तो यहां सीखिए इसे बनाने का तरीका-सफेद चना चाट बनाने के लिए आपको चाहिए 2 कप से उबले हुए चने 2 मीडियम उबले आलू 2 छोटी प्याज 2 मीडियम टमाटर 5 से 6 हरी मिर्च 3 बड़े चम्मच ताजा अनार 3 बड़े चम्मच दही मुट्ठीभर धनिया 5 बड़े चम्मच इमली की चटनी 3 बड़े चम्मच तीखी चटनी 1 नींबू का रस स्वादानुसार नमक 1/4 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर 2 बड़े चम्मच चाट मसाला 1 कप बारीक...