रिषिकेष, अक्टूबर 6 -- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस 2025 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित की गई। जिसमें नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने सफेद कोट पहनने के साथ मानवता की सेवा का संकल्प लिया। सोमवार को जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू के एचआईएमएस में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को सफेद कोट पहनाया। इसके उपरांत प्राचार्य प्रो. डॉ. रेनू धस्माना व महानिदेशक (शैक्षणिक विकास) डॉ.विजेंद्र चौहान ने छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलवाई। प्राचार्य प्रो. रेनू धस्माना ने कहा कि सफेद कोट सिर्फ एक परिधान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और विश्वास का प्रतीक है। यह पवित्रता, ईमानदारी और करुणा का संदेश देता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे हमेशा मरीजों के प्रति संवे...