जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का ड्रेस कोड तय कर लिया गया है। इस बार सफेद कुर्ता-पजामा के साथ पगड़ी और क्रीम कलर की साड़ी दीक्षांत समारोह का ड्रेस कोड होगा। शनिवार को राज्यपाल को न्योता देने के बाद समारोह की तैयारी को गति देने के लिए आयोजन समिति की बैठक कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। पूर्व में ही गठित सभी उपसमितियां के संयोजकों से कुलपति ने अबतक किए गए कार्य का विवरण और आगामी योजना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। बैठक में तय किया गया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी उपाधि धारकों को दीक्षांत समारोह में उपाधियां प्रदान की जाएंगी। कुलपति ने यह भी जानकारी दी कि राज्यपाल सह कुलाधिपति को मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए स्वयं आमंत्रित कर चुकी हैं और उन्होंने स्वीकृति...