मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। वीवीआईपी-वीआईपी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, बिहार पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आगामी कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। इस दौरान कई वीआईपी व वीवीआईपी चुनाव प्रचार में बिहार आएंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने को लेकर बिहार पुलिस तैयारी में जुट गई है। इसके लिए सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को सिक्योरिटी पोल तैयार कर इसकी सूची 13 अप्रैल तक पुलिस मुख्यालय सौंपनी है। दरअसल, अब सूबे के सभी जिलों में वीआईपी, वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की तर्ज पर सिक्योरिटी पोल तैयार किए जाएंगे। इनमें शामिल पुलिस अधिकारी खाकी वर्दी में नहीं होंगे। इनको सफेद शर्ट, काली पैंट, काले चमड़े का बेल्ट व जूते और काले या ब्लू रंग के मौजे में तैनात किया जाएगा। इस दौरान वीआईपी की सुरक्षा ...