नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार सामने आए हैं। दरअसल, गुरुवार को मुंबई में बॉलीवुड के ही-मैन की याद में प्रेयर मीट रखी गई थी। सोशल मीडिया पर इस प्रेयर मीट की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों भाई नम आंखों से मेहमानों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।सफेद कपड़े और चेहरे पर पिता के जाने का गम फोटो में सनी और बॉबी अपने पिता की प्रेयर मीट में एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने सिंपल सफेद कपड़े पहने हैं। उनके चेहरे पर पिता को खोने का गम साफ झलक रहा है। एक तरफ सनी, हाथ जोड़े, नम आंखों से मेहमानों का 'नमस्ते' कहकर स्वागत करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बॉबी उनके पास खड़े नजर आ रहे हैं। उनके पीछे फूलों से घिरी धर्मेंद्र की एक बड़ी-सी तस्वीर भी दिखा...