पीलीभीत, फरवरी 7 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालय में एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) स्टोरेज टैंक की स्थापना होगी। इसका कैप्सूल गुजरात के बडौदा से जिला अस्पताल पहुंच गया है। करीब 55 लाख की लागत वाले इस प्रोजेक्ट से मरीजों के लिए अब ऑक्सीजन संबंधी कोई दिक्कत नहीं होगी। आक्सीजन भरपूर मात्रा में मरीजों को मिल सकेगी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, पीलीभीत के संबद्ध चिकित्सालय में 20 किलोलीटर क्षमता वाले लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) स्टोरेज टैंक की स्वीकृति मिल गई है। इसकी स्थापना की प्रक्रिया तेज़ी से की जा रही है। चरणबद्ध क्रम में सारी औपचारिकताएं व आवश्यकताएं पूररी कराते हुए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से अस्पताल में निरंतर और पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित होगी। जिससे मरीजों को उपचार के दौरान किसी भी प्रक...