नई दिल्ली, अगस्त 22 -- हिंदू धर्म में मान्यताओं के अनुसार कुछ चीजों को देखने से शुभ और अशुभ संकेत पता चल जाते हैं। इन संकेतों के जरिए आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में स्थिति कैसे रहने वाली है। सपने से लेकर हकीकत में अचानक से देखी गई किसी चीज को देखने के पीछे कोई ना कोई संकेत जरूर बताया जाता है। आज बात करेंगे सफेद उल्लू की। जानेंगे कि अगर कहीं भी अचानक से सफेद उल्लू दिख जाए तो इसके पीछे का संकेत क्या होता है? साथ ही इसके धार्मिक महत्व को भी समझने की कोशिश करेंगे।सफेद उल्लू को देखने का मतलब कई लोग उल्लू को नेगेटिव सेंस में लेकर चले जाते हैं। कुछ लोगों को उसकी बनावट को देखकर नकारात्मक ऊर्जा फील होती है। बहुत कम लोगों को पता होता है कि उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन भी कहा जाता है। इस बात से ये चीज क्लियर हो जाती है कि उल्...