मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मुर्गी के सफेद अंडों को देसी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। बुधवार की देर रात टीम ने रामपुर दोराहे के पास बरबारा मझरा में छापेमारी कर लगभग चार लाख कीमत के अंडे पकड़े। गोदाम को सील कर कटघर थाने में तहरीर भी दी है। अंडे रंगने का सामान भी मौके से बरामद किया है। यूपी में यह अपनी तरह का अलग केस खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा है जिसमें अंडों को रंगकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा था। सहायक आयुक्त राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव की अगुवाई में टीम ने छापेमारी कर देर रात कई घंटे की मशक्कत के बाद इस फैक्ट्री और मिलावट के अलग तरह के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अल्लाह खान के अंडा गोदाम में बड़े पैमाने पर मुर्गी के सफेद अंडे खरीद कर लाए जाते और उनको रंगकर कुछ ...