पटना, जुलाई 30 -- बिहार डीजीपी विनय कुमार ने सफेदपोशों द्वारा बाल यौन उत्पीड़न रोकने पर पुलिस के खिलाफ हो रहे आंदोलन पर सवाल खड़े किए हैं। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कुछ लोग सफेदपोश की आड़ में बाल यौन उत्पीड़न जैसा घिनौना काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ समाज को आगे बढ़ कर आंदोलन करना चाहिए। लेकिन, जनता ऐसा करने की बजाय इनको रोकने की कोशिश करने वाली पुलिस के खिलाफ ही आंदोलन कर रही है। उन्होंने इसके पक्ष में आरा और नवादा जिले में हुई घटनाओं का उदाहरण भी दिया। वे बुधवार को सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय सभागार में मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। मानव तस्करी एवं ट्रांसजेंडर मुद्दे पर आयोजित इस कार्यशाला में डीजीपी ने कहा कि नारकोटिक्स के बाद मानव व्यापार दूसरा सबसे बड़ा स...