पाकुड़, अगस्त 5 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला मुख्यालय में कबाड़ियों का अवैध कारोबार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। नियमों और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कबाड़ी बिना किसी डर के अपना धंधा चला रहे हैं। जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क किनारे के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से ट्रक, बोलेरो, लोहे, बैटरी के अलावे अन्य वाहनों को काट कर बेचा जाता है। इस धंधे से अग्नि सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी गंभीर खतरे भी पैदा हो रहे हैं। प्रशासन की चुप्पी इस बात को संकेत देती है या तो उन्हें इस अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं है या फिर जानबूझकर आंखें बंद कर रखी है। स्थानीय लोग चाह कर भी इसकी शिकायत प्रशासन से नहीं कर पा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ में अवैध कबाड़खाने का धंधा वर्षों से चलता है। अवैधा धंधा को फैलाने में माफिया के साथ-साथ सफेदपोश ...