नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नमक को नकारात्मक ऊर्जा सोखने और बुरी नजर यानी नजर दोष उतारने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय माना जाता है। हमारे घरों में माताएं-दादियां नमक से नजर उतारती थीं और आज भी यह परंपरा कई परिवारों में जारी है। ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में नमक की शुद्धता पर बहुत जोर दिया गया है। बाजार में सफेद, काला और सेंधा नमक आसानी से मिलता है, लेकिन नजर उतारने के लिए इनमें से कौन-सा सबसे अच्छा है? शास्त्रों के अनुसार सेंधा नमक सबसे शुभ और प्रभावी है। आइए विस्तार से जानते हैं इसका कारण और सही नियम।सेंधा नमक क्यों है सबसे शुभ और प्रभावी शास्त्रों और ज्योतिष में सेंधा नमक (रॉक सॉल्ट) को सबसे शुद्ध माना गया है। यह प्राकृतिक रूप से पहाड़ों से प्राप्त होता है और इसमें मिलावट की संभावना बहुत कम होती है। सेंधा नमक नकारात्मक ऊर्जा को तेजी से सोखता...