मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- कस्बे से लगी शफीपुर पटटी मे बारात घर के निर्माण के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने एसडीएम को पत्र प्रेषित किया है, जिसमें बारातघर के लिए भूमि चिन्हित कराने को कहा गया है। एहतशाम सिददीकी एडवोकेट द्वारा अपने गांग पत्र में कहा गया था कि शफीपुर पटटी तहसील बुढाना अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है। जिसकी आबादी लगभग पन्द्रह हजार है तथा शफीपुर पटटी के निकट गांव लुहसाना, हुसैनपुर, शफीपुर, बवाना, खानपुर आदि पडते है। जिसमे कोई सरकारी बारातघर नहीं बनवाया गया है। निर्धन लोगो के सामने विवाह तथा अन्य कार्यक्रम करते हुऐ कठिनाई पैश आती है ओर निर्धन व्यक्ति अपने बच्चो के विवाहो के लिए प्राईवेट बारातघर बुक करने की स्थिति में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...