मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सफियासराय थाना में तैनात महिला दारोगा सुबंता कुमारी शुक्रवार की रात ड्यूटी समाप्त करने के दौरान स्कूटी से घर जाने के क्रम में सफियासराय चौक पर चार चक्का वाहन के धक्के में घायल हो गयी। घायल महिला दारोगा को समीप स्थित मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक के अनुसार महिला दारोगा के दाहिने कलाई की हड्डी टूट गई है, हालांकि वह खतरे से बाहर है। दुर्घटना के बाद सफियासराय थाना पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात ड्यूटी समाप्त कर एसआई सुबंता कुमारी स्कूटी पर सवार होकर पुरानीगंज स्थित घर जाने के लिए निकली थी। स्कूटी लेकर थाना चौक पार कर रही थी, तभी लखीसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने स्कूटी में धक्का मार दिया। जिससे...