रुडकी, सितम्बर 29 -- राघोमल ओमप्रकाश गोयल डिग्री कॉलेज भगवानपुर में सोमवार को राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से वर्तमान समय में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्राचार्य डॉ. विजयलक्ष्मी ने कहा कि आज महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपनाकर ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोगपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण वातावरण का निर्माण संभव है। इसके बाद 40 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाषण दिया, जिसमें सफिया ने प्रथम, शबीना ने द्वितीय और सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका प्राचार्य डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. शबनम और राशि शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर आयशा, सुदीक्षा, आशा...