इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- फोटो 8 एम्बुलेंस को रवाना करते डायरेक्टर अनिल पटेल इटावा, संवाददाता। इटावा सफारी पार्क में वन्यजीवों के स्वास्थ्य की देखभाल अधिक बेहतर तरीके से की जाएगी। इसके लिए एक एम्बुलेंस सफारी में पहुंची है। अभी 15 दिन पहले ही पर्यटकों के सफारी भ्रमण को अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से दो एसी बसों को लाया गया था। मंगलवार को वाइल्डलाइफ एसओएस के सहयोग से वन्यजीवों के इलाज और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एक एम्बुलेंस उपलब्ध करायी गई है। यह एम्बुलेंस प्राथमिक उपचार और संचार से संबंधित उपकरणों से लैस है। सफारी पार्क के निदेशक डॉ अनिल कुमार पटेल ने इस एम्बुलेंस को वन्यजीव चिकित्सालय के लिए रवाना कर वन्यजीवों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर डा. विनय सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी रुपेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...