इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- नई आधुनिक बसों से सैर करेंगे पर्यटक फोटो.37. मल्टीपरपज हॉल का शुभारंभ करती अनुराधा बेमूरी इटावा, संवाददाता। इटावा सफारी में आने वाले पर्यटकों को लेपर्ड शावकों के खुले में उछल कूद करते हुए दीदार करने को मिलेंगे। इसके लिए पांच शावकों को छोड़ा गया है। इसके साथ ही दो आधुनिक एसी बसें भी आई हैं और पर्यटक इन्हीं बसों से सफारी की सैर करेंगे। रविवार की देर शाम को प्रदेश की प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव अनुराधा बेमूरी ने इन कार्यों का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने सफारी पार्क के एक पर्यटन क्षेत्र में बनी सोविनियर शॉप का शुभारंभ भी किया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराधा वेमूरी ने मल्टी परपज हॉल का भी लोकार्पण किया। इस हाल को आवासीय क्षेत्र में बनाया गया है। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्...