इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- इटावा, संवाददाता। इटावा सफारी में आकर्षण बढ़ाने की कवायद लगातार जारी है। इसे लेकर अब लेपर्ड शिशुओं को खुले में छोड़ा जा रहा है। यह लेपर्ड शिशु खुले में उछल कूद करते हुए पर्यटकों को दिखाई देंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। रिहर्सल भी कराया जा चुका है। रविवार से पर्यटकों को इन लेपर्ड शावकों के उछाल कूद करते हुए नजारे देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही सफारी में दो आकर्षक नई बसें भी मंगाई गई हैं जो सफारी में पहुंच गई है। यह सुविधाजनक भी हैं और आकर्षक भी है। रविवार से इन्हीं बसों से सफारी आने वाले पर्यटकों को सफारी के अंदर घुमाया जाएगा। पर्यटक बंद बसों में घूमेंगे और खुले में घूमते हुए शेरों और लेपर्ड शावकों के दीदार करेंगे। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर डा. विनय कुमार सिंह ने बताया कि सफारी का आकर्षण बढ़ाने की लगातार को...