बहराइच, नवम्बर 18 -- मिहींपुरवा। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में पर्यटन एक नवंबर से शुरू हो गया है। सभी पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करा कर जंगल सफारी के लिए आ रहे हैं। सोमवार को लखनऊ आलमबाग निवासी देव एवं ओम समेत पांच सदस्य टीम के साथ जंगल सफारी के लिए पहुंचे। सभी जंगल के निकट बने रिसॉर्ट में ठहरे। इसके बाद सभी ने वन विभाग के जिप्सी से जंगल सफारी शुरू किया। जंगल में बांध रोड पर एक हाथी पर्यटकों की और आता दिखाई पड़ा। जिप्सी सवार पर्यटक रोमांचित हुए। सभी ने हाथी की तस्वीर मोबाइल में कैद की। कुछ दूरी पर अन्य हाथियों के समूह को देखा। गेरुआ नदी में वोटिंग के दौरान घड़ियाल और मगरमच्छ तथा डॉल्फिन मछली के उछल कूद ने लोगों को आकर्षित किया। नदी में ही कुछ दूरी पर हाथियों के समूह को देखा। सभी ने कतर्निया घाट की सुंदरता हरियाली दुर्लभ वन्य जीव और सुरक्षित स...