साहिबगंज, अगस्त 3 -- बरहेट। बरहेट- साहिबगंज मुख्य मार्ग स्थित फुलभंगा गांव के पास रविवार की सुबह सफारी गाड़ी व बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, रांगा थाना क्षेत्र के महागामा गांव का आवेदीन अंसारी (48) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया। वहां पर डॉक्टर बबलू कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। जानकारी के अनुसार रांगा थाना क्षेत्र के महागामा का आवेदिन अंसारी काम करने के लिए बाइक से बोरियो जा रहा था। उसी दौरान फूलभंगा गा...